Fastblitz 24

वेल्डिंग शॉप में चल रही थी अवैध असलहा फैक्ट्री, भारी मात्रा में तमंचा बरामद

जौनपुर। सरायख्वाजा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस दौरान पुलिस ने फैक्ट्री संचालित कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया और मौके से 9 अवैध निर्मित व अर्धनिर्मित असलहे सहित शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए।

जनपद में अपराध की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना सरायख्वाजा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 8 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर अनापुर चौराहे के निकट स्थित राजेश वेल्डिंग शॉप में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।

मौके से पुलिस को 32 बोर पिस्टल (बिना मैगजीन), 315 बोर देशी तमंचा, 7 पिस्टल बॉडी, 12 अर्धनिर्मित मैगजीन कवर, 5 स्लाइड, 8 नाल (4 निर्मित और 4 अर्धनिर्मित), 10 रिपिट (फायरिंग पिन रोड), एक मशीन (SEW MFG BY SAGGU ENGINEERING), 2 ग्राइंडर (एक पीले रंग का, जिस पर POLYMAK लिखा है, और दूसरा हरे रंग का), 2 ड्रिल मशीन, 1 डिग्री कंपास, 2 हथौड़ी, 1 प्लास और 1 सिलाई रिंच सहित कई अन्य औजार बरामद हुए।

पुलिस ने इस मामले में दुकान के मालिक संजीव बिंद उर्फ संजू पुत्र राजेश बिंद, निवासी जमुहाई, थाना सरायख्वाजा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज