थानेदार को एसआई पद पर किया गया तैनात
महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में पुलिस प्रशासन में लापरवाही बरतने वालों पर एसपी सोमेन्द्र मीना की सख्ती जारी है। कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण फेरबदल किए हैं।

तीन थानों में हुए बदलाव के बाद अब महिला थाना की प्रभारी निरीक्षक (एसओ) मनीषा सिंह पर कार्रवाई की गई है। एसपी ने उन्हें थानाध्यक्ष पद से हटाते हुए महिला थाना में उप-निरीक्षक (एसआई) के रूप में तैनात कर दिया है। इस फैसले के बाद जिले के थानेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार, एसपी सोमेन्द्र मीना ने कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए कई तबादले किए हैं। महिला थाना की एसओ मनीषा सिंह को उनके पद से हटाकर एसआई बना दिया गया है, जबकि पुलिस लाइन में तैनात एसआई राजकुमारी शुक्ला को महिला थाना की नई प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, एसपी ने अपने पीआरओ एसआई हौसला प्रसाद को भारत-नेपाल सीमा की महत्वपूर्ण पुलिस चौकी शितलापुर का नया प्रभारी बनाया है। इससे पहले यहां के चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश गुप्ता को बरगदवा थाना प्रभारी बनाए जाने के कारण यह पद खाली हुआ था।
गौरतलब है कि एसआई ओमप्रकाश गुप्ता पहले भी एसपी के पीआरओ रह चुके हैं। एसपी सोमेन्द्र मीना ने बताया कि जिले में कानून-व्यवस्था को और सख्त करने के लिए तीन उप-निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। महिला थाने में भी नई प्रभारी की तैनाती की गई है ताकि महिलाओं से जुड़े मामलों में प्रभावी कार्रवाई हो सके।
एसपी के इस कड़े फैसले से जिले में पुलिस प्रशासन में अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने का संदेश दिया गया है।

Author: fastblitz24



