Fastblitz 24

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जौनपुर – श्रीमती जानकी रामपाल महाविद्यालय भन्नौर में आयोजित 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर कार्यक्रम में गुरुवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया। शिविर में भाग लेने वाली छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। छात्राओं ने भन्नौर बाजार, सोनाई, गनेशपुर, धनीपुर आदि गांवों में पहुंचकर लोगों को मतदान करने व मतदान के महत्व को बताते हुए जागरूक किया।

शिविर में मुख्य अतिथि पत्रकार विपिन दुबे ने कहा कि एनएसएस का मकसद छात्रों का व्यक्तित्व और चरित्र विकसित करना है। इसके जरिये छात्रों को सामाजिक जागरूकता फैलाने का मौका मिलता है और उसके साथ ही छात्रों को समूह में रहने व जिम्मेदारियां साझा करने की क्षमता विकसित होती है। उपस्थित कॉलेज के उप प्रबंधक बी.बी. सिंह ने कहा कि मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए मतदान की जरूरत होती है। सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए। प्रधानाचार्य अनिल सिंह ने कहा कि स्थायी सरकार व मजबूत सरकार के लिए मतदान जरूर करें। मतदान करने के लिए सरकार ने 18 वर्ष होना जरूरी किया है। कार्यक्रम में छात्राओं ने स्वागत गीत, राष्ट्रगान आदि की प्रस्तुति की। प्राचार्य रमेश चंद्रा ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर राकेश सिंह, रमेश विश्वकर्मा, भानु सिंह, जयजीत मौर्या, अजीत सिंह आदि रहे।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज