Fastblitz 24

कॉलेज गेट पर छात्र को गोली मारने वाले पांच गिरफ्तार

जौनपुर। शुक्रवार को जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के श्री गणेश राय इंटर कॉलेज के गेट पर 11वीं के छात्र को गोली मारने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से तीन आरोपी नाबालिग बताए जाते हैं। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, घटना में इस्तेमाल किया गया असला और मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद दर्ज किए गए मामले और घटना की विवेचना के बाद पुलिस ने विशाल कुमार (पुत्र प्रशान्त कुमार, निवासी विहद्दर थाना चंदवक), अंशुमान सिंह (पुत्र कल्लू सिंह, निवासी मंदूपुर थाना चंदवक), और सुधांशु कुमार (पुत्र महेन्द्र कुमार, निवासी विहद्दर थाना चंदवक) का नाम प्रकाश में आया। इन तीनों को हरिहरपुर वलुआ विजयीपुर मार्ग से रविवार की सुबह गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्त तमंचा और वाहन भी बरामद किए गए। इनकी निशानदेही पर सुधांशु कुमार (बाल अपचारी, उम्र 17 वर्ष) और आर्यन सिंह (बाल अपचारी, उम्र 15 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आदर्श सिंह को इन तीनों द्वारा योजना बनाकर शुक्रवार को कर्रा कॉलेज के बाहर गोली मारी गई। गोली उसके गले में दाहिनी तरफ लगी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया, जहां उसकी स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि आदर्श सिंह को गोली मारने के बाद बदमाश मोटरसाइकिल से फरार हो गए थे। आदर्श सिंह 11वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा देकर स्कूल से बाहर निकला था, तभी यह वारदात हुई। प्रथमदृष्टया इसे आशनाई का मामला माना जा रहा है।

देवेंद्र सिंह के 17 वर्षीय पुत्र आदर्श सिंह (विक्की), जो श्री गणेश राय इंटर कॉलेज में 11वीं का छात्र था, परीक्षा देकर स्कूल से बाहर निकला था। इसी दौरान दो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली उसके गले में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास मौजूद छात्र कुछ समझ पाते, तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए थे। सूचना मिलने पर चंदवक पुलिस और शिक्षक छात्र को सीएचसी बीरीबारी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को गंभीर मानते हुए ट्रामा सेंटर रेफर किया।

पुलिस ने इस मामले में छापेमारी शुरू की और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया। इस दौरान तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। घायल छात्र की मां अनीता सिंह ने इस मामले में नामजद शिकायत दर्ज कराई थी।

* श्री गणेश राय पी0जी कॉलेज कर्रा के पास छात्र को गोली मारने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द वर्मा नें दी

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love