Fastblitz 24

जल्द शुरू होगा त्रिलोचन बाजार में नाली निर्माण कार्य – विधायक जगदीश राय

व्यापारियों ने जताया आक्रोश, सड़क पर गंदे पानी की निकासी की मांग

जौनपुर। क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार में वर्षों से जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश है। रविवार को उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों ने जफराबाद विधायक जगदीश राय को ज्ञापन सौंपकर बाजार में नाली एवं सुलभ शौचालय निर्माण की मांग की।

ज्ञात हो कि विधायक जगदीश राय, रामरूप सर्वोदय इंटर कॉलेज में नवनिर्मित गेट शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इसकी सूचना मिलते ही व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा ने सैकड़ों व्यापारियों को एकत्रित कर उन्हें बाजार में रोक लिया और जल निकासी की गंभीर समस्या से अवगत कराया।

अनुराग वर्मा ने कहा कि व्यापारी और स्थानीय लोग वर्षों से नाली निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वर्तमान स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि घरों के सामने गंदा पानी भरा रहता है, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। इसके चलते बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है

व्यापारियों ने पूर्व में जिला अधिकारी (डीएम) को भी ज्ञापन देकर समस्या समाधान की मांग की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। कई बार अधिकारियों, सांसदों, विधायकों और जिला पंचायत सदस्यों से भी शिकायत की गई, लेकिन हर बार बजट की कमी बताकर मामले को टाल दिया गया।

बाजारवासियों ने आरोप लगाया कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि वादे तो करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद जनता की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं देते। त्रिलोचन महादेव बाजार में प्राचीन और ऐतिहासिक त्रिलोचन महादेव मंदिर स्थित है, जहां दूर-दराज से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। बावजूद इसके, प्रशासन और जनप्रतिनिधि लापरवाह बने हुए हैं।

व्यापारियों की समस्या को गंभीरता से सुनने के बाद विधायक जगदीश राय ने जल्द नाली निर्माण शुरू करने का आश्वासन दिया। इससे स्थानीय व्यापारियों और निवासियों में समस्या समाधान की उम्मीद जगी है

इस अवसर पर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष गणेश चौहान, दीपक दुबे, चंद्रेश दुबे, रामपत यादव, चंदन सेठ, गोपाल साहू, विनोद अग्रहरी, डब्लू अग्रहरी, राजन अग्रहरी, संतोष अग्रहरी, संतोष यादव, अनंत रस्तोगी, गुलाब अग्रहरी, रमेश साहू, संजीव सेठ, लक्ष्मी नारायण राजभर, सुदर्शन मिश्रा, काले अग्रहरी, गोलू अग्रहरी, कुंदन जायसवाल, रवि अग्रहरी, रवि राजभर समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love