निस्वार्थ सेवा ही समिति का मूलमंत्र – कृपाशंकर सिंह
जौनपुर। राजपूत सेवा समिति द्वारा रविवार को जफराबाद के हरगोविंद सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वरिष्ठ चिकित्सकों ने 500 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया और स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी टिप्स दिए।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व गृह राज्यमंत्री (महाराष्ट्र) कृपाशंकर सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सीलम साईं तेजा, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक हरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। अतिथियों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया तथा विद्यालय के संस्थापक हरगोविंद सिंह की प्रतिमा पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्य अतिथि कृपाशंकर सिंह ने कहा,
“निस्वार्थ सेवा भाव ही राजपूत सेवा समिति का मूलमंत्र है। चिकित्सकों का परम कर्तव्य है कि वे हर मरीज की जान बचाने का प्रयास करें। समिति अपने सेवा कार्यों से समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रही है।”
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने कहा,
“इस शिविर का उद्देश्य उन लोगों की मदद करना है, जो आर्थिक या भौगोलिक कारणों से चिकित्सा से वंचित रह जाते हैं। राजपूत सेवा समिति का समर्पण और सेवा भाव अनुकरणीय है।”
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने कहा,
“कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति चिकित्सा से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए समिति के सदस्य कार्यरत हैं। यह सेवा कार्य समाज के प्रति उनका दायित्व और कर्तव्य भाव को दर्शाता है।”
इसके अलावा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सीलम साईं तेजा और पूर्व विधायक हरेंद्र प्रसाद सिंह ने भी अपने विचार रखे।
चिकित्सकों की टीम
शिविर में निम्नलिखित वरिष्ठ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं:
- डॉ. एन.के. सिंह, डॉ. सुभाष सिंह, डॉ. मनमोहन सिंह, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. बी.बी. सिंह, डॉ. ए.के. सिंह, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. संदीप सिंह, डॉ. संजय सिंह, डॉ. शुभा सिंह, डॉ. हर्ष विक्रम सिंह, डॉ. देवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. अभय सिंह, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. ए.के. कौशिक, डॉ. अखिलेश सिंह, डॉ. अवनीश कुमार सिंह, डॉ. इंद्र सिंह, डॉ. राघवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. स्प्रिहा सिंह, डॉ. संजीव कुमार सिंह, डॉ. अभिषेक सिंह।
समिति के कार्यों पर प्रकाश
समिति के वरिष्ठ सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत करते हुए समिति के सामाजिक कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समिति चिकित्सा सेवा, शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है।
शिविर का संचालन एडवोकेट रवींद्र नारायण सिंह ने किया।
सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लें – समिति की अपील
राजपूत सेवा समिति ने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे इस तरह के सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लें और जरूरतमंदों की सहायता करें।

Author: fastblitz24



