20 लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान
जौनपुर। शाही किले के पास स्थित एक कपड़े की दुकान में सोमवार देर रात आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया।

फायर स्टेशन चौकिया की सीयूजी (CUG) पर रात करीब 12 बजे सूचना प्राप्त हुई कि किला गेट के सामने, थाना कोतवाली नगर अंतर्गत एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई है। सूचना मिलते ही एफएसओ नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां तुरंत मौके के लिए रवाना हुईं। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद देखा गया कि दुकान के बाहर दोनों शटरों में ताले लगे हुए थे और दुकान मालिक भी मौके पर मौजूद नहीं थे।
फायर यूनिट द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए दुकान के ताले तोड़े गए और बिजली सप्लाई बंद करवाई गई। इसके बाद शटर उठाकर आग बुझाने का कार्य प्रारंभ किया गया। कुछ समय बाद दुकान मालिक भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान सिपाह चौकी इंचार्ज भी मौजूद रहे। कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझा दिया गया।
घटना के बाद निरीक्षण किया गया तो पता चला कि आग “मजीद एंड संस क्लॉथ स्टोर”, किला गेट के सामने, थाना कोतवाली नगर, जौनपुर में लगी थी। दुकान के मालिक जीशान अंसारी, पुत्र स्वर्गीय अब्दुल मजीद, निवासी अबीरगढ़ टोला, जौनपुर हैं। उनके छोटे भाई अजहर अंसारी ने बताया कि दुकान में लगभग 20 से 25 लाख रुपये का कपड़े का थोक सामान रखा हुआ था, जिसमें मुख्य रूप से साड़ियों की बिक्री होती थी। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
फायर यूनिट की तत्परता और त्वरित कार्रवाई के कारण आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन बड़े पैमाने पर हुए नुकसान को नहीं रोका जा सका। स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड ने आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

Author: fastblitz24



