पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
थाने पहुंचने पर इंश्योरेंस की जानकारी मांगी, मुकदमा दर्ज न करने की सलाह दी

जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के पटैला गांव निवासी महेंद्र पटेल की मोटरसाइकिल भानपुर गांव में तेरहवीं कार्यक्रम के दौरान चोरी हो गई। गुरुवार देर शाम वह कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, लेकिन लौटने पर उनकी स्प्लेंडर प्रो (UP 66 T 0451) वहां से गायब मिली।
मोटरसाइकिल चोरी होने के बाद महेंद्र पटेल ने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ जांच-पड़ताल की और फिर पीड़ित को थाने आने को कहा।
पीड़ित महेंद्र पटेल ने आरोप लगाया कि जब शुक्रवार को सुरेरी थाने पहुंचे और तहरीर दी, तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय गाड़ी के कागजात और इंश्योरेंस की जानकारी मांगनी शुरू कर दी।
– पुलिस ने पूछा कि वाहन का इंश्योरेंस वैध है या नहीं।
– इंश्योरेंस खत्म होने पर थानाध्यक्ष ने कहा कि मुकदमा दर्ज कराने का कोई लाभ नहीं होगा, क्योंकि बीमा कंपनी वाहन का मुआवजा नहीं देगी**।
– इसके बाद पीड़ित की तहरीर ले ली गई, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
महेंद्र पटेल इस घटना को लेकर बेहद चिंतित हैं और पुलिस के रवैये से आहत भी। वहीं, इस मामले में थानाध्यक्ष सुरेरी सुनील कुमार वर्मा का कहना है कि पीड़ित ने खुद लिखकर दिया कि उन्हें कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करनी है।
अब सवाल यह उठता है कि क्या बिना इंश्योरेंस के चोरी की शिकायत दर्ज नहीं की जा सकती? और अगर पीड़ित ने खुद कार्रवाई न करने का पत्र दिया, तो वह पुलिस पर आरोप क्यों लगा रहे हैं? इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जरूरत है।

Author: fastblitz24



