Fastblitz 24

गंगा घाट पर नाव हादसा, बड़ा टकराव टली बड़ी दुर्घटना

छोटी नाव पलटने से मची अफरा-तफरी, छह यात्रियों को किया गया रेस्क्यू

वाराणसीमहाकुंभ के चलते गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी बीच शुक्रवार को दशाश्वमेध घाट के पास मानमंदिर घाट के सामने एक बड़ी नाव से टकराकर एक छोटी नाव पलट गई। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। नाव में सवार यात्रियों ने शोर मचाया, जिसके जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया।  

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छोटी नाव में छह लोग सवार थे, जबकि बड़ी नाव में 58 यात्री थे। जैसे ही बड़ी नाव छोटी नाव से टकराई, छोटी नाव असंतुलित होकर पलट गई और उसमें सवार लोग गंगा में डूबने लगे।  

इस घटना के तुरंत बाद जल पुलिस, एनडीआरएफ और पीएसी बाढ़ राहत दल मौके पर पहुंच गएऔर सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया। हालांकि, दो लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल भेजा गया।  

अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस. चनप्पा ने बताया कि छोटी नाव पलटने की घटना में बड़ी नाव के संचालक की लापरवाही सामने आई है। उन्होंने कहा कि दोनों नाव संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा

महाकुंभ के दौरान गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ है। ऐसे में नावों की संख्या भी बढ़ गई है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। अधिकारियों ने नाविकों को नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।  

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे नाव यात्रा के दौरान सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और केवल लाइफ जैकेट पहनकर ही नाव में सवार हों।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज