Fastblitz 24

बिजली विभाग ने दर्ज करवाया मुकदमा

 

 एकमुश्त समाधान योजना में हुआ पंजीकरण बिजली चोरी के खिलाफ विभाग का अभियान तेज

जौनपुर। मुफ़्तीगंज,  स्थानीय बाजार में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड ग्रामीण केराकत, इं. दिव्य रंजन कुमार के निर्देशन में बिजली विभाग के सतर्कता दल ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बिजली चोरी के मामलों में सख्ती दिखाते हुए तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

निरीक्षण के दौरान विभाग ने 20 बिजली कनेक्शन के तारों को खंभे से विच्छेदित किया। वहीं, 40 उपभोक्ताओं का एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत पंजीकरण कराया गया। इस योजना का उद्देश्य बिजली बिलों से संबंधित समस्याओं का निपटारा करना है।

अधिकारियों ने बताया कि बिजली चोरी के मामलों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही, उपभोक्ताओं को नियमित रूप से जागरूक कर समाधान योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।

इस अवसर पर जूनियर इंजीनियर गुंजन यादव, सतर्कता दल के जूनियर इंजीनियर राजेश कुमार, थाना प्रभारी संतोष यादव, प्रभारी नरेंद्र सिंह, लाइनमैन मदन और लल्ला कुमार

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love