Fastblitz 24

अधिकारियों के समय पर नहीं आने से मायूस लौटे उपभोक्ता

 

स्मार्ट मीटर के विरोध में नगरवासियों ने किया प्रदर्शन, अधिकारी समय पर नहीं पहुंचे

जौनपुर जफराबाद कस्बे के नागरिकों को स्मार्ट मीटर के विरोध में समझाने का समय देकर बिजली विभाग के अधिकारी गुरुवार को समय पर नहीं पहुंचे। इस कारण उपभोक्ता अधिकारी के इंतजार में नगर पंचायत कार्यालय पर एकत्रित हुए, लेकिन दो घंटे के इंतजार के बाद मायूस होकर वे घर वापस लौट गए।

बुधवार को नगर पंचायत कस्बे में बाजार में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू किया गया, जिस पर नागरिकों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में स्मार्ट मीटर की कोई आवश्यकता नहीं है और वे पुराने मीटर से संतुष्ट हैं। जब नागरिकों ने विरोध करना शुरू किया तो नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से फोन पर संपर्क किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि गुरुवार को दोपहर 1 बजे नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंचकर उपभोक्ताओं की बात सुनेंगे।

नगरवासियों की भारी संख्या नगर पंचायत कार्यालय पर अधिकारियों के इंतजार में पहुंच गई, लेकिन जब दो घंटे तक अधिकारी नहीं पहुंचे तो लोग मायूस होकर घर वापस लौट गए। हालांकि, अधिकारियों ने बाद में कार्यालय पहुंचकर बैठक की, लेकिन तब तक उपभोक्ता जा चुके थे।

इस मौके पर पूर्व सभासद चन्द्रशेखर सरोज, शाह नेयाज अहमद, इजहार हुसैन, बबलू निगम, पिन्टू गुप्ता, आशीष निगम, संजय शर्मा, जावेद रंगरेज, अंकुश मोदनवाल, कल्लू हलवाई सहित कई महिला और पुरुष भी उपस्थित थे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज