समग्र शिक्षा माध्यमिक, जनपद जौनपुर के तत्वावधान में रजा डी.एम. (शिया) इंटर कॉलेज, जौनपुर में कैरियर गाइडेंस मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर निर्माण के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कैरियर के विविध पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए स्वास्थ्य को जीवन का सर्वोपरि तत्व बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को वर्तमान समय में उपलब्ध विभिन्न कैरियर विकल्पों के लिए प्रेरित किया।

विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेंद्र सिंह, कीर्ति चक्र ने सरकार द्वारा सुरक्षा सेवा में चलाए जा रहे कार्यक्रमों और अग्निवीर योजना के बारे में जानकारी दी। डॉ. जयेश सिंह ने चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में कैरियर बनाने के विषय में विस्तारपूर्वक बताया।
जिला रोजगार अधिकारी जे.पी. पासवान ने रोजगार सेवायोजन पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। जिला प्रोबेशन अधिकारी बृजेश पांडेय ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के महत्व पर जोर दिया। वहीं, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डॉ. गोरखनाथ पटेल ने विद्यार्थियों को व्यसन से दूर रहकर नियमित अध्ययन के महत्व को समझाया।
कार्यक्रम के दौरान सह जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह और राजेश यादव ने आगंतुक अतिथियों का शाल और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने जिला समन्वयक डॉ. राजन सिंह द्वारा आयोजित माध्यमिक विद्यालयों के विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया।
कार्यक्रम का संचालन राहुल राज मिश्र ने किया। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने सभी अतिथियों, विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, नोडल शिक्षकों और विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम में माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, नोडल शिक्षक, और बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए। कैरियर गाइडेंस मेले ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई।

Author: fastblitz24



