Fastblitz 24

अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट की 30 दिवसीय सौंदर्य प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन समारोह संपन्न

अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं और बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आयोजित 30 दिवसीय निशुल्क सौंदर्य प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन 15 जनवरी 2025 को हुआ। यह कार्यशाला 15 दिसंबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक निखार ब्यूटी पार्लर, खुझी मोड़, हिसामपुर रोड, डोभी प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह प्रिंसू और विशिष्ट अतिथि पद्मिनी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्वशी सिंह ने किया और ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की संक्षिप्त जानकारी साझा की।

मुख्य अतिथि बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा, “ग्रामीण क्षेत्रों की बच्चियों और महिलाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्हें प्रशिक्षित कर सशक्त बनाना और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना एक पुनीत कार्य है। अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट ने इस दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है।”

इस कार्यशाला में महिलाओं और बच्चियों को सौंदर्य तकनीक, मेकअप, स्किन केयर, और बालों की देखभाल के व्यावसायिक कौशल सिखाए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल उन्हें स्वावलंबी बनाना था, बल्कि उनके आर्थिक सशक्तिकरण में भी योगदान देना था।

समारोह में स्थानीय महिलाओं, बच्चियों, और अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट के सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्वशी सिंह ने बताया कि ट्रस्ट आगे भी इस तरह की कार्यशालाएं आयोजित करता रहेगा ताकि अधिक से अधिक महिलाएं और बच्चियां आत्मनिर्भर बन सकें।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों और प्रतिभागियों ने इस पहल की सराहना की और इसके सफल आयोजन के लिए ट्रस्ट को बधाई दी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज