Fastblitz 24

चाईनीज मांझे का बड़ा जखीरा बरामद, एक गिरफ्तार

जौनपुर: जिले में चायनीज मांझा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज थाना खेतासराय पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पवन कुमार गुप्ता नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना खेतासराय के थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के मार्गदर्शन में की गई।  

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना खेतासराय पुलिस टीम ने कस्बा खेतासराय में चायनीज मांझा और नायलॉन तांत बेच रहे आरोपी पवन कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया। आरोपी पवन कुमार गुप्ता, पुत्र पूरनलाल गुप्ता, निवासी वार्ड नंबर 9, गोला बाजार, थाना खेतासराय, जिसके पास करीब 250 अंटा नायलॉन के तांत (चायनीज मांझा) बरामद हुए।

पुलिस ने आरोपी के पास से जब्त किए गए चायनीज मांझे को मौके पर ही अपने कब्जे में लिया और उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

पुलिस का बयान:

थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि चायनीज मांझा के उपयोग से कई तरह की दुर्घटनाएं हो रही हैं, विशेष रूप से पक्षियों की मौत और मानव जीवन को खतरा। पुलिस प्रशासन इस तरह के अवैध कारोबार के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान को और तेज किया जाएगा ताकि जिले में चायनीज मांझे की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज