Fastblitz 24

गर्म कपड़े पाकर दिव्यांग बच्चों के चेहरे खिले

जौनपुर: हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल, बक्शा में तृप्ति जलपान गृह के अधिष्ठाता विमल गुप्ता और उनकी पत्नी अंजना गुप्ता ने आज स्कूल पहुंचकर सभी दिव्यांग बच्चों को गर्म कपड़े और मिष्ठान वितरित किए। गर्म कपड़े पाकर दिव्यांग बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

 

कार्यक्रम का विवरण:

 

इस अवसर पर विमल गुप्ता ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे जो समाज से कटे हुए हैं, उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है और वे हर संभव इन बच्चों की मदद के लिए तत्पर हैं।

 

संस्था के संचालक डॉ. प्रमोद कुमार सैनी ने बताया कि यह संस्थान दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क शिक्षण, प्रशिक्षण, भोजन, कपड़े, स्वास्थ्य परीक्षण, दिव्यांग प्रमाण पत्र, उपकरण आदि सुविधाएँ उपलब्ध कराता रहता है और आगे भी कराता रहेगा।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love