Fastblitz 24

नहर में गिरकर युवक की मौत, परिवार में छाया मातम

 

जौनपुरतेजीबाजार थाना क्षेत्र के सरौली गांव निवासी आशुतोष तिवारी (30 वर्ष), पुत्र अखिलेश चंद्र तिवारी, की नहर में गिरकर मौत हो गई। आशुतोष शनिवार की रात दिलशादपुर गांव में तेरहवीं का भोज खाकर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में बरचौली/सरौली नहर के पास वह साइकिल समेत नहर में गिर गए।रातभर आशुतोष के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तेजीबाजार थाने में गुमशुदगी की सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विक्रम सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। खोजबीन के लिए नहर में जाल डलवाया गया, लेकिन देर रात शव नहीं मिला।अथक प्रयासों के बाद रविवार भोर में नहर से शव बरामद हुआ। ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को परिजनों को सौंपने से पहले आवश्यक लिखापढ़ी पूरी की।

(*थानाध्यक्ष का बयान*
थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि आशुतोष तिवारी भोज के बाद घर लौटते समय मिर्गी का दौरा पड़ने से साइकिल सहित नहर में गिर गए थे। )

मृतक के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love