Fastblitz 24

गणेश चिल्ड्रेन एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ

 

जौनपुर:* आज जौनपुर के ककोरगहना स्थित गणेश चिल्ड्रेन एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी एवं मेले का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माननीय गिरीश चन्द्र यादव जी ने फीता काटकर किया। विद्यालय के प्रबंधक त्रिभुवन मौर्या ने मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव और विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्य का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद, अतिथियों ने छात्रों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उनका उत्साहवर्धन किया।

प्रदर्शनी में छात्रों ने विज्ञान के विभिन्न विषयों पर आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी उनकी प्रतिभा का जीवंत प्रमाण है। उन्होंने कहा कि हर बच्चे में कोई न कोई विशेष प्रतिभा अवश्य होती है और शिक्षक उस प्रतिभा को तराशने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे ही आने वाले भविष्य की नींव हैं, इसलिए उन्हें कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करनी चाहिए ताकि वे भविष्य में अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम को नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्य और पूर्व नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। उन्होंने भी बच्चों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकेसर पाल, डॉ. रामसूरत मौर्या, अच्छेलाल मौर्य, प्रशांत सिंह दीपक, अजय सिंह, मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, राजदेव यादव, त्रिभुवन मौर्य और विद्यालय के अध्यापकगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love