सुइथाकला। किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विकासखण्ड सुइथाकला परिसर में बैठक कर अपनी समस्याओं और मांगों के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह को संयुक्त रूप से ज्ञापन दिया।गौरतलब है कि किसान यूनियन अपनी सम्सयाओं को लेकर विकासखण्ड परिसर में धरना दे रहे थे।किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष सुरेश कुमार गौतम ने विकासखण्ड अन्तर्गत शौचालय,खानपुर चौरवा में भूमिधरी की जमीन पर अवैध कब्जा,अमारी गांव में चकमार्ग का निर्माण,चिकत्सा में लापरवाही आदि समस्यायों के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा। सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा समस्याओं के निराकरण के आश्वासन के उपरान्त किसानों ने अपना धरना समाप्त किया।इस दौरान रमेश सिंह, रवि मिश्रा, अशोक पांडेय,अमरदेव विन्द,सुरेश गौतम,धीरज तिवारी,सूबेदार यादव आदि मौजूद रहे।