Fastblitz 24

धूमधाम से मनाई गई महाराजा बिजली पासी की जयंती 

 

 

समाज की एकजुटता, शिक्षा का महत्व था उद्देश्य 

 

महाराजा बिजली पासी के विचारों का करेंगे प्रचार

 

जौनपुर.मछलीशहर नगर के सुशील मैरिज हॉल में महाराजा बिजली पासी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डॉ. सूरज पासी और BPSS टीम मछलीशहर के एडवोकेट बरसातू राम सरोज ने कई दिनों तक मछलीशहर तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर पासी समाज के लोगों को जागरूक किया और इस कार्यक्रम में सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

पासी समाज के लगभग 6 हजार से अधिक लोग मछलीशहर के सुशीला मैरिज हॉल, सुजानगंज पड़ाव तक पूरे नगर में डीजे और गाजे-बाजे के साथ भ्रमण करते हुए पहुंचे। वहां वक्ताओं ने महाराजा बिजली पासी के विचारों पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व IAS कृपाशंकर सरोज ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा और एकजुटता के महत्व पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि, हाईकोर्ट के समीक्षा अधिकारी बृजेश कुमार भारतीय ने पासी समाज को अपने इतिहास और महापुरुषों के बारे में जानने की आवश्यकता बताई और बच्चों को शिक्षा पर अधिक ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर के कथन “शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा” का भी उल्लेख किया।

 

इस अवसर पर पासी समाज का एक संगठन भी बनाया गया, जिसमें जौनपुर जिला पदाधिकारी और विधानसभा पदाधिकारियों का गठन किया गया। एडवोकेट बरसातू राम सरोज ने कहा कि पासी समाज की एकजुटता अत्यंत आवश्यक है, ताकि समाज को अनदेखा न किया जा सके। इसी उद्देश्य से इस संगठन का गठन किया गया है।

 

कार्यक्रम में पासी समाज के लोग बदलापुर, रसूलपुर, नगौली, नूरपुर, खपरहा, सहिजदपुर आदि दर्जनों गांवों से डीजे-बाजे के साथ चुंगी चौराहा से नगर होते हुए सुजानगंज पड़ाव स्थित सुशीला मैरिज हॉल पहुंचे और वक्ताओं द्वारा महाराजा बिजली पासी के विचारों को सुना और उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

 

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डॉ. सूरज पासी और बरसातू राम सरोज (एडवोकेट) थे। पूर्व मंत्री शिवपुर जौनपुर भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विनय कुमार सरोज ने किया।

 

इस मौके पर आदित्य पासी, प्रवेश पासी, अनिल पासी, प्रदीप पासी, नागेन्द्र पासी, श्याम नारायण बिंद, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी इं. रंगबहादुर गौतम, अनुराग पासी, अनिल प्रचेता, उत्तम पासी, सचिन पासी, यस चंद्रा पासी आदि लोग उपस्थित रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love