Fastblitz 24

नए विद्युत उपकेंद्र फीडर का शुभारंभ मिलेगी बिजली कटौती से राहत

 

 

जौनपुरशाहगंज में 132 केवीए उपकेंद्र से 33 केवी के लिए नवनिर्मित विद्युत लाइन का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। इस नई विद्युत लाइन से क्षेत्रवासियों को लंबे समय से चली आ रही बिजली संबंधी समस्याओं से राहत मिलेगी।

 

क्षेत्र के लोगों द्वारा इस लाइन की मांग काफी समय से की जा रही थी। इस लाइन के निर्माण से 33 केवीए सुइथाकला की ओवरलोडिंग की समस्या समाप्त हो जाएगी, जिससे गर्मियों में होने वाली अवांछित बिजली कटौती से आम जनता को राहत मिलेगी।

 

इस अवसर पर बोलते हुए विधायक रमेश सिंह ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा इस लाइन की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी, जो आज पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से ग्रामीणों को गर्मियों में काफी राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार की यही मंशा रहती है कि जनता की हर जरूरी मांग को समय रहते पूरा कर दिया जाए।

 

कार्यक्रम में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार मिश्रा, एसडीओ धर्मेंद्र गुप्त आदि मौजूद रहे।

 

 

 

यह खबर शाहगंज क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है, क्योंकि इससे उन्हें बिजली संबंधी समस्याओं से निजात मिलेगी। यह सरकार द्वारा जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे कार्यों का भी एक उदाहरण है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love