जौनपुर.बुधवार को बक्सा पुलिस ने अपहरण के एक वांछित को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को को, बक्सा थाना पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में, उपनिरीक्षक (उ0नि0) अटल बिहारी मिश्रा और उनके सहयोगियों के साथ मिलकर, थाना बक्सा में दर्ज अपहरण के वांछित पवन जायसवाल पुत्र जीतलाल जायसवाल, निवासी मोहल्ला शादीगंज, कस्बा मछलीशहर को मुखबिर की सूचना पर दोपहर लखनीपुर मोड़, हाइवे, थाना बक्सा, से गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।