Fastblitz 24

ड्रैगन फ्रूट की खेती से किसानों को मिल रहा मुनाफा  लाभ को देखकर दूसरे किसान भी हो रहे उत्साहित 

 

 

जौनपुर: जिले में किसान अब ड्रैगन फ्रूट की खेती की ओर आकर्षित हो रहे हैं। यह फल न केवल स्वादिष्ट है बल्कि इसकी खेती से किसानों को अच्छा मुनाफा भी हो रहा है

कम लागत, अधिक मुनाफा:

ड्रैगन फ्रूट की खेती में कम लागत लगती है और यह रोग प्रतिरोधक क्षमता वाला फल है। एक बार लगाने पर यह पौधा 25 से 30 साल तक फल देता रहता है। बाजार में ड्रैगन फ्रूट की कीमत 100 से 150 रुपये प्रति किलो तक होती है।

मछलीशहर, बदलापुर और मुफ्तीगंज ब्लॉक के कई किसानों ने ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू की है। इनमें बृजेश यादव, तिलकधारी और मोर्टसन मेसी जैसे किसान शामिल हैं। उन्होंने गुजरात से पौधे खरीदकर अप्रैल में खेती शुरू की थी।

 

सरकारी मदद:

उद्यान विभाग ड्रैगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को एक हेक्टेयर पर 30 हजार रुपये का अनुदान भी दे रहा है।)

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love