शाहगंज, जौनपुर: मंगलवार देर रात शाहगंज थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव में पुलिस और एक गो तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में गो तस्कर घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आजमगढ़ जनपद के रहने वाला नौशाद, जो गैंगस्टर एक्ट में वांछित था और गो तस्करी में भी शामिल था, अपनी बाइक से जा रहा था। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में नौशाद के दाहिने पैर में गोली लग गई। उसका साथी मौके से फरार हो गया।
घटनास्थल से पुलिस ने एक बाइक, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। घायल नौशाद को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।