(जौनपुर): बरसठी थाना क्षेत्र के हसिया गांव में शुक्रवार को पड़ोसी से पुआल रखने को लेकर मारपीट में महिला सहित दो लोगों को चोट लग गई। शिकायत पर पुलिस चार लोगों के खिलाफ मारपीट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
गांव के शीतला प्रसाद बिंद ने पुलिस से शिकायत किया कि शुक्रवार को पुआल रखने को लेकर हमारे पड़ोसी ने घर मे घुसकर मारापीटा बहु निशा बचाने आई तो उसे भी मारा जिससे काफी चोट लग गई। पुलिस ओमप्रकाश बिंद, जयप्रकाश, हरगेन, चिंसु के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।~