**जौनपुर, गुरुवार को पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात चोर को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश घायल हो गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में लाइनबाजार और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की, जिसके बाद बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस और चोरी की गई नकदी बरामद की है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान राजकुमार बेनवंशी के रूप में हुई है। उस पर कई चोरी के मामले दर्ज हैं।
घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
**