आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस 7 दिसंबर 2024 के उपलक्ष में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास जौनपुर अधिकारी कर्नल अहलावत साहब की अध्यक्षता एवं पूर्व वरिष्ठ सैनिक बांनधुओ के उपस्थित में पहले झंडारोहण किया तत्पश्चात कप्तान अजीत पांडे, सूबेदार वेद प्रकाश, वारंट अफसर बीडी दुबे, सूबेदार के के दुबे, सूबेदार सूर्यनाथ यादव, रामसूरत यादव, मेवा लाल, राम सिंह यादव, कृष्ण चंद्र, गंगा प्रसाद पाल, सूबेदार दीप नारायण मौर्य, नित्यानंद, सूबेदार राकेश सिंह एवं अन्य उपस्थित पूर्व सैनिकों को माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र के द्वारा उनको सम्मानित किया अंत में कर्नल एलावत साहब और कर्नल राय साहब ने सभी पूर्व सैनिकों को संबोधित किया और सभी को झंडा दिवस पर बधाई दी तथा सभी पूर्व सैनिक बांनधुओ के साथ चाय मिष्ठान किया तथा उन सभी का हाल समाचार पूछा और अंत में भारत माता की जय घोष के साथ समारोह का समापन किया