जौनपुर । विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद की योजननुसार जिला विज्ञान क्लब आगामी 11 दिसंबर को राजा श्री कृष्ण दत्त इण्टर कॉलेज में विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत “स्वच्छ पर्यावरण, स्वस्थ जीवन” कार्यक्रम आयोजित करेगा । इस कार्यक्रम में उक्त विषय पर निबंध, भाषण तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । जिसमें जनपद के सभी विद्यालय विद्यालय के छात्र हिस्सा ले सकेंगे।उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए दिनांक 11 दिसंबर प्रातः 9:30 बजे राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज में उपस्थित होना पड़ेगा।उक्त कार्यक्रम की सूचना सभी विद्यालयों में दी जा चुकी है।