Fastblitz 24

रोड रेज के विवाद में दिन दहाड़े चली गोली, एक घायल, 

जौनपुरपुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सिकरारा प्रभारी बदलते ही हौसले बुलंद बदमाशों ने अपना कारनामा दिखा दिया। गुरुवार को दिन दहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट ने इलाके को दहशत जदा करदिया .जनपद प्रतापगढ़ के युवक चमन तिवारी पुत्र अनिल तिवारी उम्र 23 वर्ष को गोली मारकर घायल कर दिया।

 

हलांकि कि घटना के पश्चात खबर मिलने पर थानाध्यक्ष सिकरारा घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेज कर एफआईआर दर्ज करने के बाद अपराधियों की तलाश में जुट गई है।

 

खबर है कि गुरूवार को दिन में जनपद प्रतापगढ़ के बड़ेरी गांव के निवासी चमन तिवारी (23) अपनी कार से जौनपुर के थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित ग्राम कुड़हा एक कार्यक्रम में रहे थे कुड़हा गांव में ही एक टैक्टर को ओवरटेक करते समय ही उसके उपर गोलियां चलने लगी। गोली चमन के पैर में लगी। गोली चलते ही अफरा तफरी मच गयी हलांकि गोली मारने वाले घटना को अंजाम देकर गायब हो गए।

 

आस पास के ग्रामीण जनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल को अस्पताल भेजवाया फिर अपराधी की तलाश में लगी है।खबर है कि कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सीओ सिटी देवेश सिंह का बयान है कि जल्दी ही हमलावर अपराधी सलाखों के पीछे कैद नजर आयेंगे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love