Fastblitz 24

समय के खेल निराले, गेंद फडणवीस के पाले 

देवेंद्र महाराष्ट्र के नए इंद्र, मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ

 

 अजित पवार, एकनाथ शिंदे बनेंगे डिप्टी सीएम

 मुंबईसमय के खेल निराले होते हैं। पद पैसा हैसियत रुतबा सब कुछ इस पर आधारित है. जिस फड़नवीस के हाथ से कुर्सी फिसल गई थी, फिर किसी तरह उपमुख्यमंत्री रह कर एकनाथ शिंदे की मातहती स्वीकार की थी आज इस फिर मुख्यमंत्री बंद कर मंत्रिमंडल बनाने जा रहे हैं जिसमें उप मुख्यमंत्री होंगे. यह निर्णय होते ही महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर जारी उहापोह पर विराम लग गया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक में देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को हुए थे।

 

शिवसेना सूत्रों ने बताया कि शिवसेना के प्रमुख एकनाथ शिंदे पांच दिसंबर को एनसीपी नेता अजित पवार के साथ डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।

 

 

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने कहा कि पिछले 2.5 सालों से महाराष्ट्र को बहुत अच्छी सरकार मिली है और हर वर्ग के लिए योजनाएं लाई गई हैं। महायुति सरकार लाने में लड़की बहिन योजना ने अहम भूमिका निभाई और नई सरकार भी लोगों की उम्मीदों के मुताबिक बनेगी।

शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज हमने राज्यपाल को मिलकर सरकार बनाने की अनुमति मांगी है। राज्यपाल महोदय ने अनुमति दे दी है। कल शाम को शपथ ग्रहण समारोह होगा। देवेंद्र मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। हमने उनको समर्थन दिया है। उनको शुभकामनाएं। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को मैंने फैसला बता दिया था। मैंने पूर्ण समर्थन की घोषणा पहले ही कर दी थी। इतिहास में इतना भारी बहुमत किसी को नहीं मिला है। महाराष्ट्र की बहनों ने हमारा साथ दिया। हमने ढाई साल जनता के लिए काम किया। एमवीए ने जो काम रोके उसे हम आगे ले गए। हमने कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया। डबल इंजन की सरकार से जनता को फायदा हुआ। महायुति में कोई छोटा और बड़ा नहीं है। हम एक टीम के तौर पर काम करेंगे। नई सरकार को अधिक काम करना होगा।

03:43 PM, 04-Dec-2024

एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा कि हम सर्वोत्तम राज्य बनाने का प्रयास करेंगे। दिल्ली मैं किसी निजी काम से गया था। हम अच्छी सरकार देंगे। मैं तो शपथ लेने वाला हूं।

फडणवीस

राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महायुति ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। मैं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम का समर्थन किया है। एनसीपी नेता अजित पवार ने भी मेरे नाम की सिफारिश की। कल शाम 5.30 बजे आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। सीएम, डिप्टी सीएम सिर्फ तकनीकी पद हैं। पिछले ढाई साल में हमने साथ मिलकर काम किया है। आगे भी हम सब मिलकर अच्छी सरकार देने का प्रयास करेंगे। हमारा प्रयास होगा कि हमने जो वादे जनता से किए हैं वे हम पूरे करें। महाराष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प पूरा करेंगे। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मेरे जैसे एक कार्यकर्ता को लगातार नेतृत्व करने का अवसर दिया। हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ निभाने वाले रामदास अठावले, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं। हम महाराष्ट्र को नया विजन देंगे।

 

*महायुति ने राज्यपाल को सौंपा विधायकों का समर्थन पत्र*

 

राजभवन में महायुति नेताओं ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा। महायुति ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश किया। देवेंद्र फडणवीस कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। अजित पवार भी सीएम पद की शपथ लेंगे। मगर एकनाथ शिंदे को लेकर सस्पेंस बरकरार है।

 

 

 

 

‘वर्षा’ में महायुति की बैठक

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में महायुति की बैठक चल रही है। इसमें एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार मौजूद हैं।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love