Fastblitz 24

थाने के पास मिली युवक की लाश, शिनाख्त नही

 

 संदिग्ध मौत के पीछे हो सकती है दुर्घटना

जौनपुरजफराबाद थाने से लगभग 100 मीटर दूर गुरुवार की सुबह युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है।शव की अभी शिनाख्त नही हो पायी है।

 

मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने ऊक्त स्थान पर देखा कि एक युवक के जिसकी उम्र लगभग 25 साल है।उसके सिर पर चोट के निशान है।वह सड़क से दो-तीन फीट दूरी पर नीचे पड़ा हुआ है।महरूपुर गांव निवासी प्रशान्त सिंह ने इसकी सूचना थाने के सी.यू.जी. नम्बर पर दिया।सूचना पाकर उप निरीक्षक धनुषधारी पांडे मौके पर पहुंच गए।उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक नीले रंग की जींस, सफेद शर्ट, कमर में मफलर बधा हुआ था।तथा गले में गुरिया की माला और उपर से चैन लगा काले रंग की जैकेट पहने हुआ है।

प्रभारी निरीक्षक जे.पी. यादव का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना का लग रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love