Fastblitz 24

देवदूत बना किशोर – प्राण देकर देगया गया नई जिंदगी

 ट्रेन के आगे से किशोरी को बचाया लेकिन खुद गंवा बैठा अपनी जान

 

जौनपुर। । रेलवे लाइन पार करते असावधान और असजग रहना मौत को दावत देना होता है। प्राय हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी लोग इसमें लापरवाही बरतते हैं। लेकिन रविवार को गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में ऐसे ही एक मामले में लापरवाही करने वाला नहीं बल्कि उसके प्राण बचाने की कोशिश करने वाला अपनी जान गवा बैठा।

 

घटना रविवार की शाम लगभग चार बजे उस समय हुई जब 14 वर्षीय अंशिका, जो सिर पर पुआल लादकर रेलवे लाइन से जा रही थी, ट्रेन के इंजन के नजदीक पहुँच गई। तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन का इंजन अंशिका को दिखा नहीं, और वह उसकी चपेट में आने वाली थी। तभी पास में मौजूद 16 वर्षीय किशन गौतम ने तुरंत उस पर दौड़कर अंशिका को तेज धक्का देकर दूसरी ओर धकेल दिया, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि, इस प्रयास में किशन खुद ट्रेन के इंजन की चपेट में आ गया और उसके सिर में गंभीर चोटें आ गईं, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशन की मौत से उसके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लड़के ने अपनी जान देकर लड़की की जान बचाई। पुलिस ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्राम प्रधान की सूचना पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे थे। थाना प्रभारी फूलचंद पांडेय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और आगे की जांच की जा रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love