संभल: जिया उर रहमान और विधायक के बेटे पर मामला दर्ज ,
प्रदेश के संभल में शाही मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसाआगजनी के बाद कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने अब उपद्रवियों और उनके पीछे लगे साजिशकर्ताओं पर पेच करने शुरू कर दिए हैं। स्थानीय सांसद जियाउ रहमान और विधायक केv पुत्र पर रविवार को हिंसा भड़काने उपद्रवियों को आगजनी , पुलिस पर पथराव के लिए उसका ने के प्रमाण मिले हैं. इस घटना को लेकर पुलिस ने संभल कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की है. समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान और विधायक नवाब इकबाल के बेटे सुहेल इकबाल के खिलाफ उपद्रव की साजिश रचने का मुकदमा दर्ज हुआ है.
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सांसद जिया उर रहमान की भी प्रतिक्रिया आई है. जिया उर रहमान ने कहा है कि निर्दोष लोगों के मारे जाने पर पुलिस वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो.
गौरतलब है कि
कोर्ट के आदेश के बाद सर्वे टीम रविवार को शाही मस्जिद सुबह सात बजे पहुंची थी. अधिकारियों के मुताबिक, मस्जिद के अंदर लगभग दो घंटे सर्वे हुआ. इसी बीच, मस्जिद के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई और नारेबाजी kकरने लगी. भीड़ में से ही कुछ लोग पुलिस को निशाना बनाते हुए पथराव करने लगे. थोड़ी ही देर में सड़कों पर आगजनी होने लगी. फायरिंग भी हुई. फिर पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए उपद्रवियों को खदेड़ा. इसमें अब तक चार लोगों की मौत के समाचार हैं 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं