Fastblitz 24

पशु गणना से उनके बेहतर देखभाल की नीतियां का बेहतर क्रियान्वन और आंकलन :जिलाधिकारी 

 

“21वीं पशुगणना का हुआ शुभारंभ,

6 लाख से ज्यादा पशुओं पर होगा सर्वेक्षण

पहली बार मोबाइल ऐप का इस्तेमाल

जौनपुर. जनपद में पशुधन का सर्वेक्षण को हरी झंडी मिल गई। सोमवार को जिलाधिकारी डा० दिनेश चन्द्र ने 21वीं पशुगणना अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत जिले के 3444 राजस्व ग्रामों और 200 वार्डों में लगभग 663513 पशुओं की गणना की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा, “पशु हमारे ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इस गणना के माध्यम से हम पशुधन की स्थिति का सटीक आकलन कर सकेंगे और उनकी बेहतर देखभाल के लिए नीतियां बना सकेंगे।”

    मोबाइल ऐप के माध्यम से ऐसे होगी गणना

 पशुगणना के लिए इसबार मोबाइल ऐप का उपयोग किया जा रहा है। यह पहला अवसर है जब डाटा संग्रहण के लिए तकनीकी का इस्तेमाल किया जा रहा है.इससे डेटा संग्रहण का काम आसान और तेज़ हो जाएगा । साथ ही साथ एकत्र किए गए आंकड़े सटीक होंगे. इस कार्य के लिए 223 पशुगणनाकर्ता और 45 सुपरवाइजर नियुक्त किए हैं। उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी (पशुचिकित्सा एवं स्वास्थ्य) डा० संजय कुमार, को इस अभियान के लिए जिम्मेदारी दी गई है

विभिन्न पशु प्रजातियों की होगी गणना

इस गणना में गोवंश, भैस , भेड़, बकरी, सूकर, पक्षी और अश्व प्रजातियों की गणना की जाएगी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love