जौनपुर – उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने संत कबीर नगर के जिला जज अनिल कुमार वर्मा प्रथम को जनपद दीवानी न्यायालय का नया जिला जज नियुक्त किया है। जिला जज वाणी रंजन अग्रवाल का उन्नाव क़े लिए स्थानांतरण हो गया है। 56 वर्षीय अनिल कुमार वर्मा लखनऊ के मूल निवासी हैं। एच.जे.एस की परीक्षा उत्तीर्ण कर जालौन में 15 दिसंबर 2008 को अपर जिला जज नियुक्त हुए। शाहजहांपुर, इटावा, सीतापुर जिलों में तैनाती क़े बाद प्रथम बार 30 अगस्त 2021 को औरैया के जिला जज का पदभार ग्रहण किया । फिर 7 अगस्त 2023 से संत कबीर नगर के जिला जज रहे। अब नियुक्ति दीवानी न्यायालय में बतौर जिला जज हुई है। 31 दिसंबर 2028 को सेवानिवृत्ति होंगे।