जौनपुर। शनिवार 23 नवम्बर को सशस्त्र बल जिला मुख्यालय स्थित रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में समारोह पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ अजय कुमार शर्मा ने क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण कर सशस्त्र बल की सलामी ली।
साथी झंडा दिवस सशस्त्र कर्मियों को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक क़े संदेश को पढ़कर सुनाया गया।
पुलिस झंडा दिवस या पुलिस स्मृति दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस दिन का महत्व उन पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने में है जिन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी है ।
इस दिन, पुलिसकर्मी और आम जनता उन शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना अपनी ड्यूटी को पूरा किया था। यह दिन हमें उन पुलिसकर्मियों की बहादुरी और समर्पण की याद दिलाता है जो हमारी सुरक्षा और सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं l