Fastblitz 24

महिला की मिली क्षत विक्षत लाश, पड़ोसियों पर हत्या का आरोप 

लकड़ी लेने जंगल गई थी महिला, हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं 

 

जौनपुर.तेजीबाजाऱ थाना क्षेत्र के चोरहा गांव में शुक्रवार सुबह सई नदी किनारे संदिग्ध हालत में एक महिला की क्षत- विक्षत लाश मिलने से हड़कंप मच गया।

 

मिली जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी सुभद्रा निषाद पत्नी इंद्रेश उर्फ गंगा निषाद गुरुवार शाम तकरीबन पांच बजे जंगल में लकड़ी काटने गई थी। देर शाम घर ना लौटने पर परिजन परेशान हो गए और पूरी रात उसकी तलाश करते रहे. ज़ब महिला का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। थाना अध्यक्ष मय फोर्स मौके पर पहुंचे और उन्होंने खोजबीन करना शुरू किया। गांव में सनसनी उसे समय फैल गई जब शुक्रवार की सुबह महिला का शव घर से आधा किलोमीटर दूर नदी किनारे जंगल में सरपत के झुरमुट में बरामद हुआ। पुलिस फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और उसने तथ्य एकत्र किये।

मृतका के पति इंद्रेश एवं ससुर रामजीत ने अपने दिए तहरीर में पड़ोसी पर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि कुछ दिन पूर्व भैंस चराने को लेकर विवाद हुआ था.तब उसने पूरे परिवार को मारने की धमकी दिया था, मृतका के चार बच्चे है।पुलिस ने शव को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि जांच कर ऐसे कृत्य करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा।

थाना प्रभारी विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

थाना तेजीबाजार में घटना के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने मृतका के पति एवं ससुर से मिलकर वर्टट के संबंध में जानकारियां ली और भरोसा दिलाया कि आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love