Fastblitz 24

पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो पशु चोरों को लगी गोली

*, कब्जे से तमंचा कारतूस, चोरी की भैंसे, वाहन, मोबाइल बरामद-*

जौनपुर. गुरुवार की रात थाना मुंगरा बादशाहपुर अंतर्गत सतरिया के पास पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो पशु चोर गोली लगने से घायल हो गए जबकि आधा दर्जन के करीब अंधेरी का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गए.

अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे सघन अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर मय हमराह गस्त पर थे. चौकी क्षेत्र सतहरिया से हाइवे पर होते हुए सुजानगंज ओवरब्रिज की तरफ जा रहे थे कि सूचना मिली कि कुछ बदमाशो का एक संगठित गिरोह एक पिकअप गाड़ी लेकर क्षेत्र में पशु चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए घूमता देखा गया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इसके पश्चात स्वाट टीम द्वितीय के प्रभारी निरीक्षक रामजनम यादव ने एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी जिसमें 7-8 संदिग्ध थे,

गांव से भैस चोरी कर लादकर रामनगर की ओर भाग रहे है, उसका पीछा करना शुरू किया । सूचना पर थानाध्यक्ष मय हमराह हाइवे से रामनगर जाने वाली रोड पर पहुंचे कुछ दूर चलने के बाद देखा कि सामने से एक पिकअप गाड़ी बहुत तेजी से आ रही है, जिसके पीछे स्वाट टीम की गाड़ी लगी है। सामने से पुलिस की गाड़ियो को अपने ओर आता देख पिकअप के चालक ने गाड़ी में ब्रेक लगा कर और अपनी गाड़ी से बैक गियर में तेजी से पीछा कर रहे स्वाट टीम कर्मियो को जान से मारने की नियत से जोर से टक्कर मार दी, जिससे स्वाट टीम की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी। पिकअप में पीछे खड़े बदमाशो ने स्वाट टीम व थाना मुंगरा पुलिस की गाड़ियो पर अपने पास लिए ईट पत्थर के टुकड़े मारे जिससे पुलिस की गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गयी। बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर भी किया गया। बदमाशो को बार बार आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया फिर भी उपरोक्त बदमाश माने नही तो आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिसमें दो बदमाश.पंचम प्रजापति पुत्र सुखराम प्रजापति निवासी ग्राम सुकरना थाना सरपतहा जौनपुर और संतोष पुत्र ब्रान्डी हरिजन निवासी ग्राम नरायनपुर थाना करौन्दी कला जनपद सुल्तानपुर को गोली लगी। पुलिस ने दोनों घायल बदमाशो को हिरासत में लेलिया । को उसे पिकअप से चार भैसे मिलीं. जो चोरी की बताई जाती है. तीन चार भैंसे में से एक दम तोड़ चुकी थी.
पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आरोपियों को सुसंगत धाराओ में मामला पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा मौके से भागे हुए आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।

* आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास-*
*
गिरफ्तार .पंचम प्रजापति पुत्र सुखराम प्रजापति जनपद के ग्राम सुकरना थाना सरपतहा का निवासी है। और उसे पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे जनपद के विभिन्न स्थानों में दर्ज हैं.
वही दूसरा गिरफ्तार आरोपी .संतोष पुत्र बारण्डी हरिजन सुल्तानपुर जनपद के ग्राम नरायनपुर थाना करौन्दी कला का रहने वाला है।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस को इस मामले में अभी आधा दर्जन लोगों की और तलाश है.
.

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love