Fastblitz 24

फोर्स को फिटनेस में रखने की कवायद 

*पुलिस अधीक्षक नें ली साप्ताहिक परेड की सलामी 

 किया बारीकी से निरीक्षण, जारी किए दिशा निर्देश 

 

जौनपुर. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पर होने वाली साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया। अधीनस्थों की उपस्थिति व टर्नआउट को चेक किया गया। तत्पश्चात् जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवायी गयी। परेड के उपरान्त पुलिस लाइन,घरिया लाइन,बैरक,शौचालय,मेस,स्टोर/का निरिक्षण किया और जवानों और अधिकारियों के लिये उपलब्ध सामुदायिक सुविधाओं की जानकारी ली । इसके साथ-2 हथियारों की सफाई,

उनके रखरखाव, गोला-बारूद की जांच कर उनका सत्यापन किया ।

यूपी-112 पीआरवी (2-पहिया और 4-पहिया दोनों) की स्थिति की जाँच किया. एमटी अनुभाग और लाइन वाहनों और पुलिस स्टेशन वाहनों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक आदेश निर्देश दिया गया।

आदेश कक्ष में कर्मचारियों का ओ.आर. किया गया तथा अभिलेखों का अवलोकन कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love