एक की मौत, दो घायल
जौनपुर ! मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर बाईपास पर गुरुवार की शाम अज्ञात बोलरो की टक्कर से एक वृद्धा की मौत हो गई। हादसे के बाद भाग रहे बोलरो की टक्कर से दो बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जाता है कि शिवपुर गांव निवासी प्रेमा देवी (70) पत्नी तुलसी चौहान स्थानीय तिराहे पर किसी काम से आई थी। वह पैदल ही अपने घर जा रही थी। इसी बीच, भदोही की तरफ से आ रही बोलेरो की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। वृद्धा की मौत के बाद चालक बोलेरो लेकर भागने लगा तभी सामने से आ रही एक बाइक में भी जोरदार टक्कर मार दिया.
इस हादसे में बाइक सवार प्रदीप पासी निवासी इमामशाहपुर थाना मड़ियाहूं व अमित सरोज निवासी शाहाबाद भदोही गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं भेजा गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इधर मृतक वृद्धा के परिजनों के साथ पुलिस की नोकझोंक हुई। एहतियात के तौर पर कई थानों की फोर्स बुला ली गई थी।