Fastblitz 24

हलचल बंगाल की खाड़ी में और काँपेगी यूपी  

काल बैसाखी  का प्रभाव से कोहरे का कहर और जाड़े के झटके शुरू

 

लखनऊ: हालांकि नवंबर के मध्य से ही  प्रदेश में  मौसम का मिजाज बदल बदलना शुरू हो गया. तापमान में गिरावट और कोहरे का आगाज हो चुका है। काल बैसाखी के अलर्ट के बीच बंगाल की खाड़ी में फिर चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम विभाग की ओर से बड़ा अपडेट सामने आया है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिण में अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवात काल बैसाखी बनने की संभावना है.

जिसका असर आने वाले दो दिनों तक रहेगा।

यह चक्रवात 22 से 23 नवंबर के बीच और अधिक तीव्र हो सकता है. ऐसा पूर्वानुमान जताया जा रहा है. हालांकि इस चक्रवात का फिलहाल यूपी में कोई सीधा असर नहीं दिखेगा. लेकिन कई अन्य राज्यो में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है, इसके पीछे वजह यह है कि इस मौसम में हवाएं यूपी से दक्षिण की ओर अंडमान सागर की तरफ बहती हैं. लेकिन इस काल बैसाखी का असर यह होगा कि दबे पांव आ रही ठंड  एकदम से अपना मूड बदला लेगी और आप दांत किटकित आने लगेंगे।

यहां दिखा कोहरे का दम

गुरुवार को  प्रदेश की राजधानी लखनऊ समय कई जिलों में देर रात और सुबह के वक्त घना कोहरा दिखाई दिया. शुक्र और शनिवार को भी जौनपुर गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, महराजगंज और कुशीनगर में घना कोहरा रहने की उम्मीद है.

 

न्यूनतम पारा पहुंचा 10 डिग्री

 

यूपी में अब ठंड अपना सितम दिखाना शुरू हो गया है. बुधवार को यूपी में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र के मुताबिक बुधवार को प्रदेश के मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान लुढ़कर 10.0  डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं, उरई में सबसे अधिक तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

रही कंपाने वाली ठंड

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो यूपी में अब मौसम तेजी से करवट लेगा और आने वाले समय में दांत किटकिटाने आने  के लिए तैयार रहिए

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love