Fastblitz 24

एक झपकी ने ले ली पांच जिंदगियां सड़क हुई खून से लाल, मची चीख पुकार डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर चलती ट्रक से टकराई

अलीगढ़देर रात जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 से अधिक घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ के टप्पल थाना इलाके में यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार देर रात करीब एक बजे ट्रक और डबल डेकर बस की टक्कर हो गई। हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 15 यात्री घायल हो गए।

जानकारी मिली है कि प्रतापगढ़ के कृष्णा ट्रैवल्स की एक डबल डेकर बस दिल्ली से आजमगढ़ और मऊ जा रही थी। जैसे ही बस यमुना एक्सप्रेसवे पर पर 56 नंबर प्वाइंट पर पहुंची तो आगे चल रही एक ट्रक में पीछे से जा घुसी।

इस हादसे में बस के एक तरफ के परखच्चे उड़ गए और पांच यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 15 अन्य यात्री घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में जान गंवाने वालों में पारुल(25), उसका पांच माह का बेटा आरोह, प्रतापगढ़ के हसमुख सरोज और दो अज्ञात शामिल हैं। मृतकों में एक महिला, तीन पुरुष और एक मासूम बच्चा हैं।
बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस-वे पर बस तेज गति से चल रही थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि झपकी आ जाने के कारण अचानक ड्राइवर बस से नियंत्रण खो बैठा। ट्रक में टक्कर लगने के बाद बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद बस में फंसे लोगों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया।
जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त सभी यात्री गहरी नींद में थे। अचानक एक जोरदार झटका लगा। आगे की सीटों पर बैठे लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि पीछे बैठे लोगों की चोट आई। बस यात्रियों से भरी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर क्षतिग्रस्त बस में फंसे यात्रियों को निकाला।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love