करहल में युवती की हत्या में चुनावी राजनीतिक विद्वेष बना कारण?
वोट देने के लिए रुक गई थी, चली जाती तो बच जाती जान
मैनपुरी।
जिले का करहल उपचुनाव को लेकर चर्चा में रहा है. विशिष्ट सीट होने के कारण हर किसी की निगाहें यहां के चुनाव और उसके परिणाम पर है लेकिन बुधवार को चुनाव के बाद दलित युवती की हत्या से सनसनी फैली हुई है। अब परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी भाजपा को वोट देना चाहती थी इसीलिए उसकी हत्या कर दी गई है., वोट दे सके इस लिए वह कोटा जाने से रुक गई। यदि कोटा चली जाती तो उसकी जान बच जाती।
दो दिन पहले दी गई थी धमकी
करहल से आ रही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, युवती की बॉडी नग्न अवस्था में मिली है। पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवती को एक दिन पहले ही धमकी भी मिली थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि 2 लोग जबरन उसे बाइक पर बैठाकर ले गए थे। युवती का शव आज थाना करहल इलाके में कंजरा नदी पुल के पास मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवती के पिता का आरोप है कि 3 दिन पहले वह अपनी बेटी के साथ कोटा जा रहे थे।
मैनपुरी के करहल कस्बे के मोहल्ला जाटवान की रहने वाली युवती की मतदान के दिन सुबह-सुबह बोरे में लाश मिली। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि बेटी को 18 नवंबर को बहन के घर कोटा जाना था, यदि वह चली जाती, तो उसकी जान बच जाती। परिजनों ने बताया कि भाजपा का वोटर होने की वजह
से उसकी हत्या हुई। सपा समर्थक युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी है।
मां ने लगाया गंभीर आरोप
मृतक लड़की की मां ने आरोप लगाया कि मेरी बेटी को पकड़ कर ले जाया गया। मेरी बेटी की हालत काफी खराब थी। उन्होंने कहा कि केवल इतनी सी बात थी कि चुनाव में वोट किसे देंगे। मृतक की मां ने कहा कि हमारी बेटी ने सपा नेताओं से कहा था, हम किसी से डरते नहीं। हम कमल में वोट देंगे और किसी को नहीं देंगे। इस पर आरोपियों ने धमकी दी कि तुम दुरगिया हो, चौरगिया बना देंगे। कल वोट डाल के देख लेना। पीड़ित मां ने कहा कि हमारी बेटी को मारकर फेंक दिया गया। मां का विलाप देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।
पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों ने कहा कि काश! बेटी को चले जाने दिया होता, तो उसकी जान तो बच जाती। युवती की एक बहन कोटा में रह रही है। उसके बेटे का जन्मदिन था। 18 नवंबर को युवती भी भांजे के जन्मदिन में जाने के लिए उत्साहित थी, लेकिन समाज के नेता ने कहा कि मतदान भी जरूरी है। इस पर युवती ने बहन के घर जाने से मना कर दिया था और मतदान के लिए घर पर ही रुक गई थी। लेकिन उसे क्या पता था कि वोट देने से पहले ही कोई उसकी सांसे ही छिन जाएंगी।
उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने एक्स पर की पोस्ट
करहल क्षेत्र में अनुसूचित जाति की युवती दुर्गा की हत्या घटना पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर निशाना साधा। एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा कि समाजवादी पार्टी की बौखलाहट और हताश उपचुनाव में साफ दिख रही है। करहल में दलित बेटी की निर्मम हत्या ने सपा की गुंडागर्दी ओर काले कारनामों को बेनकाब कर दिया है। फर्जी मतदान, बाहरी अराजक तत्वों की तैनाती और निर्वाचन आयोग पर बेबुनियाद आरोप सपा की लूटतंत्र की राजनीति का हिस्सा हैं। सपा सिर्फ गुंडों, माफियाओं, दंगाइयों और हत्यारों की फौज है।