Fastblitz 24

रफ्तार के आगे जान हुई सस्ती

टैंकर की चपेट में आनें से बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत

ट्रैफिक नियमों की अभिलाना पड़ी भारी,

जौनपुरएक तरफ ट्रैफिक पुलिस इस नवंबर माह में ट्रैफिक नियमों को लागू करने की लगातार कवायद कर रही है। जगह जगह चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं लोग दो पहिया और चार पहिया चल को पर नियमों की अवहिला करने पर अर्थ दंड लगाए जा रहे हैं उन्हें समझाया बुझाया जा रहा है हेलमेट की आवश्यकताओं को समझने के लिए जगह-जगह अभियान चल रहे हैं

क्षेत्राधिकार सदर परमानंद कुशवाहा ने घटना का ब्यौरा दिया

 

 

तो दूसरी तरफ नियमों की अवहेलना ने एक साथ तीन नौजवान जिंदगी को लील लिया।
थाना सिकरारा के अनापुर गांव के पास जौनपुर-प्रयागराज हाइवे पर हुआ सोमवार देर शाम एक ऐसा हादसा हुआ जिसमें तीन नवयुवकों ने अपनी जान गवा दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जौनपुर-प्रयागराज हाइवे पर अनापुर गांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की जान चली गई। तीनों मृतक एक ही गांव के निवासी थे और कैटरिंग का काम करते थे। काम खत्म कर घर लौटते वक्त उनकी बाइक को टैंकर ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
हादसे की भयावहता
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवकों के शव बुरी तरीके से क्षत-विक्षत हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सदर परमानंद कुशवाहा और थानाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया गया है।
मृतकों की पहचान
हादसे में मृत युवकों की पहचान अलीशाहपुर गांव निवासी:
राजबहादुर बिंद उर्फ दरोगा (28)
सूरज बिंद (19), पुत्र रामप्रकाश बिंद
रवि बिंद (16), पुत्र रामा बिंद के रूप में हुई।
बताया जाता है
मृतक राजबहादुर अपनी स्प्लेंडर बाइक पर सूरज और रवि के साथ मछलीशहर से घर लौट रहा था।जैसे ही वे अनापुर-डमरुआ लिंक मार्ग के पास पहुंचा, सामने से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने उन्हें कुचल दिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की खबर सुनकर परिजन प्रधानपति फुन्नीलाल सरोज के साथ थाने पहुंचे। मातम और चीत्कार के बीच परिजनों ने न्याय की मांग करने लगे

( सुरक्षा नियमों की अवहेलना पड़ी भारी

हाईवे पर बाइक चलाते समय नियमों की अवहेलना इन तीनों को भारी पड़ी बताया जाता है कि इन तीनों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था और बाइक पर अधिकतम दो सवारी के नियमों का उल्लंघन किया था)

पुलिस ने के कार्रवाई बलपूर्वक हटवाया जाम
जाम हटाकर आवागमन दुरुस्त किया और टैंकर को कब्जे में ले लिया है। फरार चालक की तलाश जारी है।
यह हादसा क्षेत्र में शोक और आक्रोश का कारण बन गया है। ग्रामीणों ने हाइवे पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण के लिए कठोर कदम उठाने की मांग की है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love