छात्रावास के में बाथरूम में कैमरे लगाने की शंका, रह रही कई छात्राओं के मोबाइल पर एक ही नंबर से आपत्तिजनक काल
शिकायत पर वाइस चांसलर खुद पहुंची, पुलिस ने की सघन जांच
जौनपुर। सोमवार की रात वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मीराबाई छात्रावास की छात्राओं ने बाथरूम में गुप्त कैमरा होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। शुक्रवार की रात इस घटना के सामने आने के बाद छात्रावास की छात्राओं ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया।
बताया जा रहा है कि छात्राओं ने बाथरूम की रैंडम जांच के दौरान यह कैमरा बाथरूम के शॉवर में छिपा हुआ देखा। पुलिस भी कैमरे का पता नहीं कर पा रही है। छात्राओं का आरोप है कि कैमरा उनके फोन के कैमरा डिक्टेटर एप में भी सक्रिय दिख रहा था।
हंगामा की सूचना पर विश्वविद्यालय प्रशासन, सुरक्षा एजेंसियां और स्वयं कुलपति वंदना सिंह मौके पर पहुंची।
तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रावास की गहन जांच की पुलिस का कहना है की वाहन मौके पर किसी तरह का कैमरा नहीं मिला। लेकिन छात्राएं जांच के बाद भी सशंकित दिखाई पड़ी।
क्षेत्राधिकार सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि जांच के दौरान कोई कैमरा नहीं मिला।
लेकिन सूत्र बताते है कि कई छात्राओं को अज्ञात नंबर से आपत्तिजनक कॉल और धमकी भरे मैसेज प्राप्त हुए हैं, जिनमें उनसे बात करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। बातचीत में वह कालर जिस प्रकार की निजी जानकारियां का जिक्र छात्राओं से कर रहा है , इस बात का संकेत है कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इस गर्ल्स हॉस्टल में साइबर सेंध लगी हुई है। पुलिस उनके नंबर को ट्रेस कर गोरखपुर का बता रही है।