मेरा सीसीटीवी लाइव चलता है
रिकार्डिंग नहीं करता
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शाही पुल के समीप स्थित प्रसिद्ध इमरती वाले बेनीराम देवीप्रसाद के प्रतिष्ठान पर सोमवार की दोपहर एक स्मार्टफोन गायब हो गया।
दुकान पर मिठाई लेने पहुंची त्रिलोचन महादेव जलालपुर की निवासी मनीषा सिंह पत्नी विक्रांत सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वह सोमवार को दोपहर में लगभग एक से डेढ़ बजे के करीब उक्त दुकान पर मिठाई लेने गई थी। उनके पास ओप्पो एफ17 प्रो स्मार्टफोन था।जो इस दौरान गायब हो गया। जब उन्हें पता चला कि उनका मोबाइल फोन उनके पास नहीं है। तो वह वापस दुकान पर आयीं और दुकानदार से अनुरोध किया कि आप सीसीटीवी में देख लीजिए तो मेरा फोन मिल सकता है। लेकिन दुकान से सख्त लफ्जों का प्रयोग करते हुए ऐसा करने से इनकार कर दिया। बल्कि टालमटोल उत्तर देते हुए कहा कि हमारे यहां का सीसीटीवी लाइव चलता है। हम रिकार्डिंग नहीं देख सकते। निराश हो कर महिला ने अपने पति को जानकारी देते हुए थाने में सूचना दी हैं। हालांकि इस संबंध में दुकानदार से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका सम्पर्क नहीं हो सका।