सौ में से सौ बहू परेशान फिर भी ‘हमार सासू जी महान’ : शालू सिंह
जौनपुर : कहते हैं कि जब कोई बेटी मां और मायका छोड़कर ससुराल पहुंचती है तो सास के रूप में उसे एक मां जैसी मिलती है। वह मां-बेटी का नहीं बल्कि सास-बहू का रिश्ता होता है। बहुत ही खट्टी मीठे अनुभव वाला। दोनों को साथ ही रहना है, हम दोनों ही एक दूसरे को स्वीकार करने की प्रक्रिया से गुजरती है।
अक्सर सुनने को मिलता है कि सास की वजह से अनेकों बहुओं को नाना प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो बहुत सी बहुएं सास का सिर दर्द बनी रहती हैं। ऐसे में देसी गर्ल शालू सिंह और दिग्गज अभिनेत्री किरण यादव की जोड़ी में आने वाली बहुत ही प्यारी फिल्म ‘हमार सासू जी महान’ की चर्चा इन दिनों है।
फ़िल्म का निर्देशन अजय कुमार झा ने किया है, फिल्म के निर्माता रामा प्रसाद हैं, जिन्होंने बहुत ही बेहतरीन फिल्म का निर्माण किया है। यह फैमिली ड्रामा रोमांच से भरपूर फ़िल्म है। हास्य,मनोरंजन प्रयास और वैट विभाग में कहीं भी उखड़ता अश्लीलता असभ्यता नहीं दिखती।
इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में देसी गर्ल शालू सिंह बहू के रूप में नजर आने वाली हैं, जो अपने देसी अंदाज में मनमोहक मुस्कुराहट से सबका दिल जीतने वाली हैं। मगर सास के रूप में किरण यादव की रोमांचक केमिस्ट्री भी देखने को मिलेगी।
इस पर शालू सिंह कहती है कि सौ में से सौ बहू परेशान फिर भी ‘हमार सासू जी महान’… बहुत ही प्यारा कॉन्सेप्ट के साथ बनाई गई यह फिल्म ‘हमार सासू जी महान’ दर्शकों को भरपूर हंसाने और गुदगुदाने का काम करेगी, साथ ही नई नवेली बहुओं की समस्या को घर-घर में अगुआई भी करने वाली हैं।
जैसा कि विदित है कि मोस्ट टैलेंटेड डायरेक्टर अजय झा हमेशा लीक से हटकर फिल्मों की मेकिंग करते हैं, जो दर्शकों के बीच अमिट छाप छोड़ जाती है। फिल्म हमार सासू जी महान का ट्रेलर दिसंबर माह में रिलीज होने वाला है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक जल्द ही पब्लिक के बीच आने वाला है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभिन्न स्थलों पर की गई है।