- सुजानगंज।
स्थानीय प्रणवम् स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर “हस्तकला प्रदर्शनी” का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह अध्यक्ष शिक्षक कांग्रेस उत्तर प्रदेश ने सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक डॉ.प्रमोद कुमार सिंह ने किया. प्रदर्शनी में बच्चों ने कांच,लोहा लकड़ी,बांस,पत्थर,कपड़े व कागज से वस्तुओं को बनाकर प्रदर्शित किया।
मुख्य अतिथि ने कहा प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक सुंदर कलाकृतियां हैं,हर किसी कलाकार ने इतिहास को अपनी कृति में पिरोया है तो कहीं लकड़ी को इतना मनमोहक आकार दिया है कि उसका आकर्षण देखते ही बनता है। वहीं पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सिल्जा प्रमोद ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विजय शंकर दूबे,पंकज सिंह,पंकज मणि तिवारी, संयोगिता तिवारी,सुनीता सोनी,नीता तिवारी,नीलम सोनी, दिव्या तिवारी, सोनाक्षी तिवारी, किरन दूबे,आकांक्षा मिश्रा,निशा बानो, प्रतिभा यादव आदि लोग मौजूद रहे ।