Fastblitz 24

यात्रा के लिए जनपद वासियों को शीघ्र डबल डेकर रॉडवेज बसे

काम होगा किराया, मिलेगा यात्रा का नया अनुभव

जौनपुरजनपद वासियों को शीघ्र ही सड़क यात्रा के नए अनुभव मिलने वाले है। प्रदेश में पहली बार शुरू हो रही डबल डेकर बसे जिन जनपदों की सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी, उनमें जौनपुर भी शामिल है।
खबर है कि जल्द ही प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पांच बडे़ शहरों को लक्ष्य की एसी डबल डेकर इलेक्ट्रिक रोडवेज बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए पहले चरण में 20 बसें खरीदी जाएंगी। इसके लिए टेंडर किए गए हैं। इन बसों के आने से यात्रियों का सफर तो आसान होगा ही, किराया भी अन्य से कम रहेगा।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में प्रदेश की पहली एसी डबल डेकर इलेक्ट्रिक सिटी बस का शुभारंभ किया है। जो नगरीय परिवहन निदेशालय की ओर से कमता बस अड्डे से अमौसी के बीच चलाई जा रही है। इसकी सफलता देखते हुए। अब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज) प्रशासन भी एसी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों को चलाने जा रहा है

रोडवेज प्रशासन ने पहले चरण में 20 बसों के लिए टेंडर जारी किया है। अशोक लीलैंड सहित कई बड़ी कंपनियों ने बसों की आपूर्ति के लिए आवेदन किया है। इन बसों को लखनऊ से पांच रूट पर चलाया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि इन बसों को लखनऊ से अयोध्या, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज व गोरखपुर के बीच चलाया जाएगा। प्रत्येक रूट पर चार-चार बसें चलाई जाएंगी। लिहाजा लखनऊ और वाराणसी आने जाने वाले यात्री इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे

बसों की खरीदारी का काम तीन महीने में पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद इनको सड़कों पर उतारा जाएगा। खास बात है कि पहली बार रोडवेज के बेड़े में डबल डेकर बसों को शामिल किया जा रहा है। अभी बेड़े में करीब 12 हजार बसें हैं। इसमें तीन हजार अनुबंधित व बाकी रोडवेज की बसें हैं।

एसी डबलडेकर इलेक्ट्रिक बस चार्ज होने पर 150-200 कि.मी तक चल सकेगी। बस की दोनों मंजिलों पर कुल 65 सीटें होंगी। आम बसों में 52 सीटें होती हैं। सीटें बढ़ने और डीजल के मुकाबले कम लागत की वजह से इनका किराया भी कम किया जा सकता है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love