सीसीटीवी फुटेज ही दे रहा है चकमा, नजदीकियों के हाथ होने के संकेत
जौनपुर। लगभग डेढ़ हफ्ते बी जाने के बाद भी जनपद के रामपुर थानाक्षेत्र के सिधवन गांव में पूर्व विधायक मधुबाला पासी के घर में हुई करोड़ों की चोरी में पुलिस अभी 4 – 6 में अटकी हुई है हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि उसको अहम सुराग मिले हैं।
सीसीटीवी फुटेज में चोरी वाली रात घर में चोरी करने के चार लोग घुसते दिख रहे हैं, जबकि घर से निकलते समय छह लोग दिख रहे हैं। इस मामले में पुलिस छह से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
भदोही जिले के औराई विधानसभा की पूर्व सपा विधायक मधुबाला पासी के आवास से चार नवंबर की रात डेढ़ करोड़ के गहने और 22 लाख रुपये नकद चोरी हो गए थे। चोर तिजोरी के पास 50 हजार रुपये से भरा बैग और रिवाॅल्वर कमरे में ही छोड़ गए थे। इसे पुलिस ने जांच के दौरान कब्जे में लिया था। पुलिस की ओर से ली गई 24 घंटे की समयावधि बीत जाने के बाद भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ। हालांकि रामपुर थानाध्यक्ष मनोज पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मुकदमे में पूर्व विधायक के चालक व अन्य लोगों को नामजद किया गया है।
बुधवार को पूर्व विधायक और उनके पति चोरी के खुलासे के लिए डीजीपी से मिलने लखनऊ पहुंचे। उन्होंने बताया कि चार नवंबर की रात 1:07 बजे चार लोगों के घर में घुसने और 1:33 बजे छह लोगों के बाहर आने का सीसीटीवी फुटेज दिख रहा है। यही सीसीटीवी फुटेज पुलिस को चकमा दे रहा है। सीओ मड़ियाहूं विवेक सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में अहम सुराग मिले हैं। मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।