जे पी इंटरनेशनल स्कूल पर आयोजित किया गया बाल मेला
सुजानगंज
आज मैं आप सभी बच्चों को एक गुरु मंत्र देती हूँ कि आप हर रोज सुबह उठकर योग और व्यायाम अवश्य करे जिससे आप मानसिक रूप से स्वस्थ रहे फिर आप शिक्षा प्राप्त करे और अपने माता पिता क्षेत्र के साथ स्कूल नाम रोशन करे। यह बात मुख्य अतिथि प्रो वंदना सिंह कुलपति पूर्वांचल विश्विद्यालय ने जे.पी इंटरनेशनल स्कूल सुजानगंज में आयोजित बाल मेला में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं होती उनमें उन्हें निखारने की जरूरत होती है और बच्चे हमारे देश के भविष्य है वहीं पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मुंगरा बादशाहपुर की पूर्व विधायक सुषमा पटेल ने कहा कि अध्यापक बच्चों को उचित मार्गदर्शन दें तो बच्चों में सफलता पाने की होड रहती है चाचा नेहरू बच्चों से बहुत प्रेम करते थे जिसके कारण उनका जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है अध्यापकों को बच्चों से प्यार करना चाहिए ना कि डराना चाहिए जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि जगती है. स्कूल में बाल मेला आयोजित किया गया था जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाई गई थी जिसमें खाने-पीने की चीजें एवं स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल,न्यायालय घर एवं मंदिर के चित्र नक्शे बंगले आदि बनाए गए थे।
इस मेले की विशेषता यह थी कि सभी सामग्री विद्यालय के ही छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई थी इन सामग्रियों को देखने के बाद लोग मंत्रमुग्ध हो गए । इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी मछलीशहर शैलेन्द्र कुमार तथा बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ मुकेश शुक्ला ने बच्चों के सामग्रियों का अवलोकन किया. और प्रथम द्वितीय और वहीं पर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसमें देश भक्ति गीत एवं राष्ट्रभक्ति गीत दहेज गीत बाल विवाह आदि का मंचन किया गया ।
इस अवसर पर प्रभाकर मणि त्रिपाठी,मुन्ना मिश्र,डॉ विनय कुमार त्रिपाठी, जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख कमला शंकर मिश्र ने स्कूल के प्रबंधक तथा सभी अध्यापकों का उत्साहवर्धन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जय प्रकाश तिवारी एवं प्रधानाचार्या प्रीति सिंह ने हुए आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।